Micromax ला रहा है ‘इंडिया का नया ब्लॉकबस्टर’ स्मार्टफोन…19 मार्च को होगा लॉन्च

भारत की पॉप्युलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स IN Mobiles सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। फोन का नाम Micromax IN 1 होगा, जिसे कंपनी ने ‘इंडिया का नया ब्लॉकबस्टर’ नाम दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि नए फोन की लॉन्चिंग 19 मार्च को होगी। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट MicromaxInfo.com पर देखा जा सकेगा। 

आएगा नया 5G फोन

बता दें कि पिछले महीने ही माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने संकेत दिए थे कि कंपनी बहुत जल्द नया 5जी फोन लॉन्च करने जा रही है। उन्होंने यूजर्स के साथ एक वीडियो सेशन में बताया था कि माइक्रोमैक्स के पहले 5जी स्मार्टफोन पर तेजी से काम चल रहा है, जिसे जल्द बाजार में लाया जाएगा। हालांकि 19 मार्च को आने वाला फोन 5जी होगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

यह भी पढ़े: Airtel का शानदार प्लान: सिर्फ 1 रुपया और देने से बढ़ जाएगी 28 दिन की वैलिडिटी

micromax in 1

नवंबर में आया था Micromax In 1b

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में माइक्रोमैक्स इन 1बी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी। माना जा रहा है कि नया फोन इससे थोड़ी ऊपर रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इन 1बी फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया था। 

यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह एक 4जी फोन है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *