रायपुर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं एक मामले में सरकारी जमीन पर बनाए गए 35 फ्लैट को बंधन मुक्त करने पर भी मंत्री ने रोक लगा दिया है।
बिलासपुर में कलेक्टर समेत राजस्व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जयसिंह अग्रवाल ने अवैध प्लाटिंग और जमीन गड़बड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पटवारियों की मिल रही शिकायतों पर भी मंत्री ने कलेक्टर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।