रायपुर। मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में अतिशेष धान की नीलामी को लेकर चर्चा चल रही थी. बैठक खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि धान की नीलामी को लेकर चर्चा हुई है. अभी तक मोटे धान की नीलामी हुई है. अब पतले धान की भी होगी.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी तक मोटा धान की नीलामी हुई है. अब पतला धान की नीलामी होगी. 1400 रुपये से अधिक दर पर नीलामी होगी. अधिक दर पर नीलामी हो इसका प्रयास करेंगे. राज्य सरकार ने किसानों से 2500 रुपये में धान की खरीदी की है.
बैठक में ये मंत्री रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहे.
अतिशेष धान के लिए बोली
बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धानों की नीलामी के पांचवें चरण की नीलामी प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हुई थी. इस चरण में लगभग 10.79 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान की नीलामी किया जाना प्रस्तावित रहा. शनिवार एवं रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष दिनों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पंजीकृत क्रेता अतिशेष धान के लिए बोली लगाए थे.
नीलामी जारी
राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 92.00 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था. राज्य शासन द्वारा उक्त उपार्जित धान में से लगभग 20.50 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान की ई-नीलामी किए जाने के निर्णय के बाद 3 मार्च से राज्य के मैदानी जिलों की समितियों से धान की नीलामी प्रारंभ की. राज्य शासन द्वारा चार चरणों में अब तक लगभग 3.46 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी के लिए दर की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसके परिप्रेक्ष्य में सफल क्रेता को डीओ जारी किये जाने एवं क्रेता द्वारा धान का उठाव का कार्य प्रारंभ हो चुका है.