परीक्षा से पहले गड़बड़ी: एडमिट कार्ड में कई गलती…एमए इतिहास के छात्र को फिजिक्स का पेपर
रायपुर। एमए इतिहास के छात्र को एडमिट कार्ड में फिजिक्स का पेपर मिला है। किसी छात्र के एडमिट कार्ड में नाम गलत है, ऐसी कई गलतियां सामने आ रही हैं। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं, लेकिन अब भी प्रवेश पत्र में आ रही गलतियां सुधरवाने के लिए छात्र विश्वविद्यालय जा रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी जानकारियां ठीक से भरी गई थीं, इसके बाद भी प्रवेश पत्र में गलतियां आ रही है। इसे सुधारने के लिए कॉलेजों में कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए विवि जाना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविवि वार्षिक परीक्षा के फार्म कुछ महीने पहले भरे गए। ऑनलाइन आवेदन के दौरान भी कई तरह की गलतियां सामने आई थी। जैसे किसी छात्र का नाम और उसकी जगह फोटो किसी और छात्र की। जिस विषय का छात्र ने चयन किया उसकी जगह दूसरा विषय। कॉलेज के चयन में छात्रों को परेशानी हुई।
विषय कुछ चयन किया, एडमिट कार्ड में दूसरा विषय
बड़ी संख्या में छात्रों के आवेदन फार्म में सुधार किए गए। अब फिर एडमिट कार्ड में कुछ ऐसी की गलतियां सामने आ रही हैं। कुछ छात्रों ने बताया कि जिस विषय का चयन किया था, उसकी जगह एडमिट कार्ड में दूसरा विषय आ गया है। इसे सुधरवाने में परेशानी हो रही है। संबंधित विभाग जाने पर अधिकारी कह रहे हैं कि परीक्षा ऑनलाइन मोड पर चल रही है, इसलिए जो विषय चाहते हैं, उसकी परीक्षा दें।
गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा 16 अप्रैल से 14 मई तक होगी। बीए की परीक्षा 16 अप्रैल से 9 मई तक होगी। बीएससी की परीक्षा 16 अप्रैल से 12 मई। बीकॉम की परीक्षा 16 अप्रैल से 14 मई तक होगी।
शिकायत मिली है ठीक करेंगे
बहुत सारे छात्र च्वाइस सेंटरों से आवेदन करते हैं, इसलिए इस तरह की गलतियां सामने आ रही हैं। शिकायत मिलने पर उसमें सुधार किया जा रहा है – डाॅ. गिरीशकांत पांडे, रजिस्ट्रार, रविवि
तीन हजार विलंब शुल्क देकर भी भर रहे फार्म
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी। छात्र घर से पेपर लिखकर जमा करेंगे। इसके लिए एक अप्रैल को निर्देश जारी हुए। इसकी सूचना आने के बाद कई छात्र फार्म भरने के लिए सामने आ गए। विवि ने विलंब शुल्क तीन हजार रुपए के साथ फार्म भरने की अनुमति दी।
इसमें भी कई छात्रों ने फार्म भरा। रविवि के अफसरों का कहना है अब किसी के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। रविवि की वार्षिक परीक्षा में इस बार करीब 1.82 लाख परीक्षार्थी हैं। इसमें प्राइवेट छात्रों की संख्या करीब एक लाख है। बीए के लिए ज्यादा फार्म मिले हैं।