
विधायक जी जवाब दो 10 साल का हिसाब दो: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय के सामने किया हंगामा…नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सक्ती जिले मे आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। आप के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत की मूलभूत समस्याओं को लेकर कार्यालय के सामने हंगामा किया। आप ने विधायक जी जवाब दो 10 साल का हिसाब दो के नारे भी लगाए।
दरअसल आज सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, जर्जर सड़क, बिजली पानी की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधायक कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सक्ती एसडीओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ की सूझ बूझ से पुलिस ने विधायक कार्यालय के सामने ही रोक लिया।

विधानसभा में व्याप्त बिजली ,पानी, सड़क स्वास्थ्य शिक्षा से नाराज आम आदमी पार्टी ने रैली निकालकर विधायक कार्यालय के सामने विधायक जी जवाब दो 10 साल का हिसाब दो की जमकर नारेबाजी की। साथ ही कलेक्टर के नाम से जैजैपुर के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। विधायक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

आम आदमी पार्टी के लोक सभा अध्यक्ष विंदेश सिंह राठौर एवं जिला महामंत्री भरत साहू ने जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग शांति पूर्वक विधायक से मिलने आए थे। जिसमे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत कराने वाले थे, लेकिन जवाब देने के डर से विधायक ने आज कार्यालय में नही होने की बात कही।