नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन दिनों कई तरह के मैसेज जमकर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में कुछ सच होते हैं और कुछ भ्रामक। कुछ इसी तरह से एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हुई है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह 3,800 तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता वर्ष 2021 के नाम से एक योजना शुरू की है। लेकिन इस वायरल मैसेज को भारत सरकार की संस्था PIB फैक्ट चैक ने फेक बताया है।
इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच करने के बाद PIB ने दावों को खारिज किया है। पीआईबी ने कहा है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।