छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीका लगवाने जागरूक करेगी नगर पालिका की टीम

सक्ती। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुये शासन द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

नगर में 1 से 18 वार्ड हैं, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति टीकाकरण करवाने कम जा रहे हैं। टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के लिए सीएमओ प्रवीण सिंह गहलोत ने एक आदेश जारी किया है।

जिसमें 45 वर्ष के अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को डोर टू डोर जाकर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने तथा पंडित जवाहर लील नेहरू महाविद्यालय सक्ती में टीकाकरण के लिए जाने के लिए प्रेरित करेगें।

उक्त कार्य को करते समय वे कोविड-19 के संरक्षण एवं रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करेगें तथा मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करेगें व दूरी बनाये रखेगें।

इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें नोडल अधिकारी संतोष विश्वकर्मा होगें।

वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 में महेन्द्र कुमार गोंड़, गिरधर राव पिंपलापुरे के सहयोगी कर्मचारी राजू कसेर, सुदामा प्रधान, दिनेश यादव, विमला सहिस, कल्पना कसेर, शबनम खान, संतोष साहू

वार्ड क्रमांक 5, 6, 7 एवं 8 में राकेश प्रधान, नंदलाल प्रधान के सहयोगी कर्मचारी शेख नाजिर, मदन सिदार, धमेन्द्र कुमार मच्छानी, प्रिंयका यादव, सुषमा धीवर, हरिप्रिया जायसवाल

वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12 एवं 13 जयदीप अग्रवाल, रोशन देवांगन के सहयोगी हीरालाल साहू, अशोक कुमार पाण्डेय, गोपी यादव, रजनी यादव, हेमा देवांगन, कविता दत्ता, गीता देवांगन, कविता प्रधान

वार्ड क्रमांक 14, 15, 16, 17 एवं 18 में एस.रियाजुद्दीन, शयन कुमार शुक्ला के सहयोगी धरम बरेठ, विनोद कुमार गबेल, लक्ष्मीन यादव, बिलकिश बेगम, उषा देवांगन, मीना साहू, सुशीला पटेल, राधा महंत

इनके द्वारा 1 से 18 वार्डो में 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकतम व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *