रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ और लाकडाउन लगे होने के कारण परीक्षार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति मात्र 25 फीसद रही है। रविवार को राजधानी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस अकादमी एंड नेवल अकादमी परीक्षा (1) 2021 परीक्षा आगामी दो पालियों में आयोजित की गई है।
इधर, महामारी के डर और लाकडाउन लगे होने के कारण अन्य जिलों के परीक्षार्थी ज्यादातर शामिल नहीं हो सकें। दूसरी ओर लाकडाउन में आवागमन के साधन बंद होने के कारण कई परीक्षार्थियों इस परीक्षा में शामिल नहीं होने के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि राजधानी में परीक्षा में प्रथम पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे और द्वितीय पाली दोपहर दो से 4:30 बजे तक संचालित हुई। इसमें परीर्थियों की उपस्थिति चौकाने वाली सामने आई है।
कुल 3029 परीक्षार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
परीक्षा के लिए 3029 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें प्रथम में 767 उपस्थित, 2262 अनुपस्थित, फीसद 22.32। इसी द्वितीय पाली में 772 उपस्थित, अनुपस्थित 2257 कुल 22.5 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए।
कोविड-19 के नियम का पालन
हालांकि कोविड-19 के दौर में परीक्षा केंद्र में शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देश के मुताबिक परीक्षा हुई। जहां एक क्लास में 50 लोगों की बैठने की क्षमता में 15 परीक्षार्थियों को बैठने के लिए अनुमति दी गई। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर आदि रखना अनिवार्य था। दूसरी ओर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं उसका पहचान पत्र आवागमन के लिए पास माना गया था, लेकिन अन्य जिलों से आने वाले परीर्थियों में आवागमन के साधन नहीं मिलने से वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकें।
आठ केंद्र बनाए थे
राजधानी में परीक्षा के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल आठ केंद्र बनाए गए थे। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओवरब्रिज के पास मोवा रायपुर, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा रायपुर, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल डबल्यू आर.एस कालोनी, रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नंबर एक, रायपुर, शासकीय हाई स्कूल लालपुर (एमएमआई हास्पिटल के पास) रायपुर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबल्यू आरएस कालोनी रायपुर, कृति इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग नालेज विलेज ज्ञान गंगा स्कूल के पास विधान सभा रोड ग्राम नरदहा रायपुर, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यामिक विद्यालय गांधी चौक रायपुर शामिल थे।