
सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया, ड्राइवर की हत्या
सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। सड़क निर्माण के लिए जा रही टिप्पर व ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया और तीन कर्मचारियों को अगवा कर लिया था। इसमें एक का शव मिला है, जिसकी नक्सलियों ने तीर से मारकर हत्या कर दी। टिप्पर चालक भास्कर की हत्या कर दी गई। वहीं, दो लोगों को नक्सली अपने साथ ले गए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है।

इधर, घटना की पुष्टि करते हुए एसपी के एल धुव ने कहा कि मौके के लिए फोर्स रवाना हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब चार बजे दोरनापाल व चिंतलार के बीच गोरगुड़ा के समीप नक्सलियों ने सड़क निर्माण के लिए जा रही टिप्पर और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया और वाहन चालक समेत तीन को अगवा कर लिया था।
मगर, घटना स्थल से करीब आध किलोमीटर दूर एक मजदूर का शव मिला है जिसको तीर लगा है। वहीं दो लोगों को नक्सली अपने साथ ले गए थे। पहले बताया जा रहा था कि उन दोनों की भी हत्या नक्सलियों ने कर दी है। बाद में पता चला कि बाकी दो मजदूरों को रिहा कर दिया गया है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने दो मजदूर की रिहा करने की जानकारी दी है।
इधर, घटना की पुष्टि करते हुए एसपी के एल धुव ने मौके के लिए फोर्स को रवाना कर दी गई है।इलाके की घेराबंदी की जा रही है। मौके से तीन सड़क निर्माण कर्मचारियों को अगवा किया गया था, एक का शव आध किलोमीटर दूर मिला है।