दिल्ली। इस साल होने वाली नीट परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई है। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा इस साल एक अगस्त रविवार को होगी।
यह भी पढ़े: UPSC भर्ती 2021: लेडी मेडिकल ऑफिसर,प्रिंसिपल डिज़ाइन ऑफ़िसर और अन्य पदों पर निकली भर्ती…ऐसे करे आवेदन
नीट परीक्षा के आयोजन के लिए जिम्मेदार संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इसकी तारीख के बारे में घोषणा की। इस बार नीट एग्जाम में जो चीज बेहद खास होगी, वह होगी इस परीक्षा का ग्यारह भाषाओं में आयोजित किया जाना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने बताया कि इस बार नीट की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएंगी। इसी के चलते यह परीक्षाएं इस बार हिंदी समेत 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े: करेंट से पहले झटका: ग्राहकों से 1,700 रूपए वसूली…नहीं दे रहे रसीद…जानिए पूरा माजरा
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्र नीट एग्जाम में शामिल होते हैं। पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। उम्मीदवार कोरोना महामारी के बावजूद भी बड़ी संख्या में पिछले साल 13 सितंबर को प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा को लेकर छात्रों में अभी भी काफी क्रेज है।
यह भी पढ़े: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 31 मार्च तक किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन…सभी च्वाइस सेंटरों में मिल रही निशुल्क सेवा