रायपुर

छत्तीसगढ़ आएंगे नए IPS: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश…9 IPS को CG कैडर अलॉट…दो प्रदेश के ही युवा अफसर

रायपुर। छत्तीसगढ़ को 9 नए IPS मिलने जा रहे हैं। इनमें दो प्रदेश के ही युवा हैं जो UPSC क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग पर थे। अब इन नए अधिकारियों को सबसे पहले पुलिस हेडक्वार्ट्स से अटैच किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश की सरकार इन्हें अलग-अलग जिलों में पदस्थ करेगी।

फिलहाल केंद्र की तरफ से 200 अफसरों को उनका कैडर अलॉट किया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। ये सभी 2020 बैच के अफसर हैं, जिन्हें कैडर अलॉट किया गया है। प्रदेश में आने वाले 9 में से 7 अधिकारी अन्य राज्यों से होंगे।

इन्हें मिला होम कैडर

रैंक – 094, आकाश श्रीमाल
रैंक – 427, आकाश शुक्ला

अन्य राज्यों से इन्हें मिला छग कैडर

रैंक – 400, बिहार के रहने वाले अमन कुमार
रैंक – 418, महाराष्ट्र के रहने वाले अक्षय प्रमोद
रैंक – 448 रैंक, मध्यप्रदेश के रहने वाले रोहित कुमार शाह
रैंक – 628 रैंक, राजस्थान के रहने वाले रविंद्र कुमार मीणा
रैंक – 660 रैंक, महाराष्ट्र के रहने वाले धोतरे सुमित कुमार
रैंक – 670 रैंक. दिल्ली के रहने वाले अजय कुमार
रैंक – 674 रैंक, उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदित पुष्कर

आदेश हुआ जारी

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button