छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाभारत

नवनिर्मित 50 सीटर मातृ शिशु अस्पताल का नामकरण जन भावना के अनुरूप स्वर्गीय माता जानकी देवी के नाम पर किया जावे:-राकेश महंत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर किया मांग

सक्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सक्ती में नवनिर्मित 50 सीटर मातृ शिशु अस्पताल का नामकरण अंचल के प्रमुख समाज सेवी रहे स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूत पूर्व कैबिनेट मंत्री के धर्मपत्नी स्वर्गीय माता जानकी देवी महंत के नाम पर एमजेएम मातृ शिशु अस्पताल सक्ती किए जाने की मांग जीवनदीप समिति सक्ती के सदस्य अधिवक्ता राकेश महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया है। राकेश महंत ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि स्वर्गीय जानकी देवी महंत आजीवन जनता की सेवा करती रही क्षेत्र की जनता से उनके परिवारिक संबंध रहे क्षेत्र की जनता की वे हमेशा सहयोग संरक्षण किए एवं उनके दुख-सुख में साथ दिए तथा सभी आगंतुक जनता को माता के समान स्नेह प्रदान किए।

क्योंकि उनकी मायके ग्राम बेल्हाडीह शक्ति है इसलिए संपूर्ण शक्ति क्षेत्र की जनता से हमेशा से उनके जीवंत परिवारिक संबंध भी रहे इसी कारण उनके कार्यों एवं सहयोग भावना के कारण जनता में वह  लोकप्रिय रहे क्षेत्र की जनता ने उन्हें माता के समान सदैव सम्मान प्रदान किए इसलिए ऐसे अद्वितीय व्यक्तित्व के स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनकी स्मृति में जन भावना के अपेक्षा के अनुसार नवनिर्मित 50 सीटर मातृ शिशु अस्पताल शक्ति का नामकरण एमजेएम माता जानकी देवी महंत मातृ शिशु अस्पताल शक्ति किया जावे। पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ चरणदास महंत एवं सभी संबंधित प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही की मांग राकेश महंत ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *