आपको बता दे की कोविड के लिए जी जान मेहनत कर पिछले साल से ही CMHO अपनी टीम के साथ रात दिन एक कर लगे हुए थे। वहीं विपरीत परिस्थितियों में भी सिविल सर्जन मरीजो के उपचार में लगे रहे।
स्वास्थ्य विभाग के दोनों आलाधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने पूरी जिम्मेदारी अब अपने कन्धों पर ले ली है।
कलेक्टर ने जिले के कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर की सतत निगरानी एवं अस्पताल प्रबंधन से समन्वय करते हुए कोविड मरीजों का समुचित इलाज एवं अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
आदेश अनुसार अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर सुखनाथ अहिरवार को ई.सी.टी.एच. कोविड हास्पिटल, कंचनपुर के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसी तरह एसडीएम बैकुण्ठपुर एस. एस. दुबे, को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, रीजनल हास्पिटल चरचा, एसडीएम खड़गवां-चिरमिरी पी. व्ही. खेस्स, को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, रीजनल हास्पिटल चिरमिरी, तथा एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर, को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, सेन्ट्रल हास्पिटल मनेन्द्रगढ़ की नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर श्री राठौर ने संबंधित अधिकारियों को कोविड सेंटर की सतत निगरानी करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।