बाराद्वार । ग्राम पंचायत डूमरपारा में बाराद्वार जैजैपुर मेन रोड से लगकर में गुरु श्री मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित है इस प्राइवेट लिमिटेड में दो यूनिट संचालित है। एक स्टोन क्रेशर व दूसरा चूना भट्टा। दोनों यूनिट का संचालन नियम और कायदों को ताक में रखकर किया जा रहा है। जहां चूना भट्टा चिमनी की ऊंचाई कम है। वही स्टोन क्रेशर में पानी के फव्वारे की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही यूनिट के चारों ओर पौधे लगाए गए हैं और जो पेड़ लगे हैं वह मापदंड के अनुसार बहुत ही कम है। यूनिट से निकलने वाले डस्ट और धुएं को रोकने में सक्षम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है क्रेशर मालिकों द्वारा दोनों यूनिट को एक साथ चालू रखा जाता है। जिस कारण वहां से निकलने वाली धूल और जहरीला धुआं आस पास के दो किलोमीटर के क्षेत्र में पᆬैल जाता है। जिसके कारण आंखों में जलन एवं सांस लेने में दि-त होने लगती है जो आगे चलकर किसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत हो चुकी है, मगर इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। उन्हें ग्रामीणों की इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है। इस संबंध में ग्राम पंचायत डूमरपारा के सरपंच छतराम राज का कहना है कि इस समस्या को दूर करने क्रेशर मालिकों से अनुरोध किया गया है मगर अभी तक उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अब इसकी शिकायत लिखित में अधिकारियों से की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close