सक्ती डीईओ से अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने की मुलाकात: प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से आरटीई की बकाया राशि यथाशीघ्र प्रदान करने की मांग की
जांजगीर/सक्ती। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ जिला सक्ती का प्रतिनिधि मंडल विगत दिनों जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती बीएल खरे से मिला। इस दौरान संघ ने डीईओ से निवेदन किया कि निःशुल्क शिक्षा के तहत पढ़ रहे विद्यार्थियों की क्षतिपूर्ति की राशि यथाशीघ्र विद्यालयों को प्रदान की जाए।
गौरतलब है कि जिले के अशासकीय विद्यालयों को विगत कई वर्षों से आरटीई की राशि भुगतान नहीं हुआ है। वर्तमान में यह राशि जिला शिक्षा अधिकारी के अप्रूवल से लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के अनेक जिलों मैं यह राशि प्रदान की जा चुकी है लेकिन सक्ती जिले की बहुत अधिक राशि अभी भी शेष हैं।
इस संबंध में अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती बीएल खरे ने कहा कि कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी अशासकीय विद्यालयों को यथाशीघ्र आरटीई की राशि मिल जाए इस हेतु प्रयास किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए योगेश साहू ने बताया की सक्ती जिले के सक्ती, मालखरौदा, डभरा, जैजैपुर चारों ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल संयुक्त रुप से जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के पास पहुँचे थे। जिसमें डभरा ब्लॉक से सुशील चंद्रा, मालखरौदा से विजय लॉरेंस, जैजैपुर से आशुतोष चंद्रा और गुलाब सिंह चंद्रा व सक्ती से अनिल दरयानी, नितिन सोनी, मोहम्मद अनीस शेख, टीपी उपाध्याय, समीर खान, बद्री प्रसाद चंद्रा, संतोष रत्नाकर आदि उपस्थित थे।