जांजगीर चांपा। सक्ती एवं आसपास के ग्रामों मे अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्यालय सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जांजगीर-चांपा ने सक्ती के अवैध प्लाटिंग एवं विकास को हटाने तथा पूर्व स्थिति मे प्रत्यावर्ती करने के लिए अनेक व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है।
जिसमे आशु मित्तल पिता गोपी राम ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 366/3 से अवैध प्लाटिंग, मनोज कुमार, रवि कुमार पिता सीताराम बेरीवाल, सरस्वती बेवा जयनारायण बेरीवाल को ग्राम सोंठी मे 122 टुकड़ों से अवैध प्लाटिंग, चंदन पिता राम भगत, गिरधर सराफ पिता जगदीश सराफ को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 366/4 से अवैध प्लाटिंग, जगदीश बंसल पिता रामफल को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 367/ 5 से अवैध प्लाटिंग, न्यू हेड रियल स्टेट प्रोपराइटर जगदीश बंसल को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 368/2 मे अवैध प्लाटिंग, जगदीश पिता रामफल को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 360/1 से अवैध प्लाटिंग, नरेश पिता मंगतराम, चंदन पिता रामधन, गिरधर पिता जगदीश को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 367/3 से अवैध प्लाटिंग, नरेश पिता गोविंद, प्रहलाद पिता श्री किशन, संजय पिता पूरनलाल को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 347/1 से अवैध प्लाटिंग, नंदलाल पिता महादेव देवांगन को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 356/13 से अवैध प्लाटिंग, चंदन पिता राम भगत, गिरधर पिता जगदीश को ग्राम सोंठी के खसरा नंबर 351/1 एवं 351/2 से अवैध प्लाटिंग, अजय पिता झुरु को ग्राम सक्ती के खसरा नंबर 1240/5 व ग्राम सक्ती के खसरा नंबर 1240/3 से अवैध प्लाटिंग,जगदीश बंसल पिता रामफल को ग्राम सक्ती के खसरा नंबर 1315/1 से अवैध प्लाटिंग, श्रीमती शबनम बानो पति मुशर्रफ अली को ग्राम सक्ती के खसरा नंबर 1240/26 से अवैध प्लाटिंग, अशफाक अहमद पिता मुशर्रफ अली को ग्राम सकती के खसरा नंबर 1244/10 से अवैध प्लाटिंग, श्याम सुंदर पिता रामेश्वर दास, अरुण पिता सत्यनारायण, जगदीश पिता रामफल, उमेश शर्मा पिता हरिओम, राहुल अग्रवाल पिता संतोष को ग्राम शक्ति खसरा नंबर 1237/2 से 16 टुकड़ों में अवैध प्लाटिंग के लिए बिना अभिन्यास स्वीकृति कराएं अवैध विकास कार्य किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
अरुण अग्रवाल जगदीश बंसल नरेश गेवाडीन श्यामसुंदर अग्रवाल राहुल अग्रवाल
विकास एवं निर्माण के लिए पूर्व भूमि उपयोग में लाए जाने के लिए कहा गया है अन्यथा हटा दिए जाने की सूचना दी गई है।
उक्त नोटिसों में स्थानीय भू-माफिया को एक तिहाई नोटिस (6 नोटिस) जारी किया गया है। वही दोनों पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडिन पिता गोविंद राम और श्यामसुंदर पिता रामेश्वर दास को ग्राम सोठी और सक्ती में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के लिए नोटिस जारी किया गया है।इसी प्रकार स्टेशन रोड स्थित जगन्नाथपुरम के मालिकों को 122 अवैध प्लाटिंग के लिए नोटिस जारी किया गया है।