बिलासपुर

बिलासपुर के नए वार्ड में अब डोर टू डोर उठेगा कचरा

बिलासपुर। नगर निगम के जोन क्रमांक 8 के वार्ड क्रमांक 67 में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए गाड़ी का पूजन कर कचरा कलेक्शन का शुभारंभ किया । महापौर ने बताया कि परिसीमन के बाद 15 गांव दो नगर पंचायत एक नगर पालिका को नगर निगम बिलासपुर में जोड़ते हुए वार्डों की संख्या 70 की गई है। इन क्षेत्रों में विकास कार्य पर जोर दे रहें है।

साथ ही पुराने वार्ड की तरह ही नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों से भी डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन हो इसके लिए 14 वें वित्त आयोग अंतगर्रत मिशन क्लीन सिटी योजना के तहत 39 नग टाटा एस गोल्ड हॉपर टीप्पर वाहनों 2 करोड़ 15 लाख 67 हजार रुपये की लागत से खरीदी की है। वाहनों को शुरु करने के बाद जो निगम में नए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ कर वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है। वहां भी कचरा कलेक्शन की शुरूआत किया गया है।

साथ ही इस वाहन का उपयोग स्वीपिंग के लिए भी किया जाएगा गीला और सूखा कचरा को एक जगह एकत्रित कर उसे अलग अलग करने और सुखा कचरा के साथ ही गीला कचरा से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए नए जुड़े वार्डों में एस.एल.आर.एम सेंटर भी बनाया जा रहा है। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल,दिलीप कक्कड; भरत जुरयानी एवं जोन कमिश्नर विभा सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर करुन यादव, निगम कर्मचारी आदि मौजूद थे ।

सिरगिट्टी स्कूल में 174 छात्राओं को सायकल का किया वितरण

महापौर रामशरण यादव ने सरस्वती योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी बिलासपुर में 174 छात्राओं को निशुल्क सायकलों का वितरण किया । इस दौरान बिल्हा छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, नगर निगम बिलासपुर के सभापति शेख नजीरुद्दीन, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य पुष्पेन्द्र साहू,पार्षद रवि साहू, पार्षद सूरज मरकाम, दिलीप कक्कड;, भरत जुरयानी, एवं साला समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव एवं सदस्य रामू राव, पवन साहू, पूर्व पार्षद नरेंद्र सोनवानी, अजय मनहरे, सोम पांडे, सुनील पांडे, शैलेश सेंगर, रामकिशोर मिर्जा, संदीप तिवारी, बलराम जयसवाल, अनंत प्रसाद, आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *