
अब फर्जी आइटीआर ई-फाइलिंग के लिए आने लगे मैसेज
रायपुर। लुभावने आफरों के जाल में लोगों को फंसाने वाले ठग अब फर्जी आइटीआर ई-फाइलिंग के भी मैसेज भेजने लगे हैं। इसे देखते हुए बैंक लगातार उपभोक्ताओं को सतर्क कर रही है कि वे इस प्रकार से फर्जी आइटीआर ई-फाइलिंग वाले संदेशों के चक्कर में आकर अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर किसी को भी न बताएं।
गौरतलब है कि इन दिनों विभिन्न बैंकों के नाम से इस प्रकार के फर्जी मैसेज आने शुरू हो गए है। बैंक इन दिनों उपभोक्ताओं को मैसेज कर रही है कि इस प्रकार के फर्जी काल्स या लुभावने आफरों के चक्कर में न पड़े।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ठगों का गिरोह सक्रिय है। ऑनलाइन ठगी के लोग शिकार हो रहे हैं। वहीं, कइयों को झांसे में फंसाकर लूटा जा रहा है। पिछले दिनों टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल और भाभी जी घर पर हैं कि किरदार अंगूरी भाभी से मिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया था। इसी तरह साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट थानों में लगातार दर्ज कराई जा रही है।
लोगों को फंसाने के ये भी तरीके
फाइनेंस में उत्पाद लेने वाले उपभोक्ताओं के पास इस प्रकार से मैसेज आ रहे है कि उन्हें 100 फीसद कैशबैक मिला है और वे यह कैशबैक प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसी प्रकार फर्जी ढंग से योजनाओं में इनाम जीतने वाले मैसेज आ रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से किसी भी फोन काल्स या मैसेज के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।