
कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है पहले जहां शहरों से संक्रमण की खबरें आती थी अब गांव से भी बहुत तेजी से संक्रमण की पुष्टि हो रही है जिसे लेकर कोरिया जिले मैं संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं, प्रतिदिन 500-600 कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जो अब चिंता का विषय बने लगा है खासकर कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में प्रतिदिन 100 के ऊपर संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। जबकि कोरिया जिले में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या भी 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है उसके बावजूद लोगों के बीच कोरोना का डरना होना संक्रमण को लेकर बुरी खबर। सभी को समझने की जरूरत है कि कोरोना आपस के लोगों को ही निकलना शुरू कर दिया है खुद भी बचे अपने परिचितों को भी बचाएं इस पर अब काम करना जरूरी है।
बैकुंठपुर विकासखंड की स्थिति तो और दयनीय है यहां प्रतिदिन 100 से ऊपर संक्रमित मरीज मिल रहे हैं कालरी क्षेत्र भी अब कोरोना संक्रमण के चपेट में प्रशासन के पास हर एक गांव पर कड़ाई से नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी क्योंकि गांव में जागरूकता की कमी है और लोग आज भी कोरोना को हल्के में ले रहे।