रायपुर

NSUI नेता के ऑडियो पर मचा बवाल: BJP ने लगाया वसूली का आरोप…पूछा पैसा कहां बांट रहे…शराब में मिलावट का हल्ला

रायपुर। गुरुवार को रायपुर के एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एनएसयूआई नेता के वायरल हो रहे एक ऑडियो की वजह से अब सियासी बवाल मचा हुआ है भाजपा ने इसी ऑडियो को आधार बनाकर कांग्रेस को घेरा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा अमित साहू अमित चिमनानी ने कहा कि काम करके एनएसयूआई नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के नेता रुपए और शराब की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस स्पष्ट करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की है स्पष्ट करें कि ऑडियो किसका है और इस ऑडियो की पुष्टि कराई जाए मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी होना चाहिए भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि इस ऑडियो के वायरल होने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रदेश में अवैध उगाही और शराब थोड़ी का धंधा चल रहा है।

भाजपा के 5 सवाल

  • जब ऊपर से नीचे चल रहा है भ्रष्टाचार तो क्यों पूछा जाता है कि ईडी क्यों आई?
  • क्या शराब दुकानों से वसूली का जिम्मा युवा कांग्रेस पर है?
  • शराब दुकानों से अवैध वसूली का पैसा कहां बांटा जा रहा है ?
  • वायरल ऑडियो की जांच क्यों नहीं करवाई जा रही ?
  • ऑडियो में शराब में मिलावट की चर्चा है इसकी जांच और कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही आखिर शराब में क्या मिलाया जा रहा है ?

ये है विवाद..

दरअसल हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ इस कथित ऑडियो में कांकेर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित राय ने नरहरपुर शराब दुकान के सुपरवाइजर से शराब में पानी मिलाने और अधिक मूल्य में शराब बेचने की बातें कहकर पैसे की मांग की।

नेता ने इसके बाद फ्री में दारू की मांग की है। जिसका वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुआ है।इस क्लिप में जिला अध्यक्ष और शराब दुकान के सुपरवाइजर के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है जहां जिला अध्यक्ष सत्ता के नशे में चूर होकर सुपरवाइजर को धमकाते हुए अप शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद सुमित राय ने कह दिया कि उन्होंने किसी से इस तरह की बात नहीं की और इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button