कोरिया

चोरी के आरोप में मासूमों को मुर्गा बनाकर पीठ पर रखा ईंट…थाने न ले जाकर ग्रामीणों ने दी ये सजा।

कोरिया। जिले के भरतपुर विकासखण्ड के तोजा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां चोरी करने वाले मासूमों को गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया गया। घर मे घुसकर चार हजार रुपए चुराने वाले तीन मासूमों को सजा के तौर पर गांव में ही पहले तो पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया। बाद में पचास पचास बार उठक बैठक भी करवाई गई।

मुर्गा बनने के दौरान दस से बारह साल के मासूमों की पीठ पर ईट का आधा टुकड़ा भी रखा गया। इनके द्वारा गांव की एक महिला के घर मे घुसकर रुपयों की चोरी की गई थी। बाद में गांववालों को जब इन पर शक हुआ तो पकड़कर पूछताछ की गई जिसके बाद इनके द्वारा चोरी करने की बात कही गई।

तोजा गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने इनके भविष्य को देखते हुए थाने न ले जाकर गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया। मासूमों को सजा देने के बाद छोड़ दिया गया। चार दिन पहले दी गई इस तरह की सजा का वीडियो सामने आया है जिसमे मासूम मुर्गा बने हुए नजर आ रहे है और उनकी पीठ पर ईट रखी हुई है। इस दौरान पास में महिला और ग्रामीण भी नजर आ रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *