जांजगीर-चांपा :- डभरा थाना व आसपास के क्षेत्र मे हो रही अवैध महुआ शराब की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व मे टीम गठीत कर ग्राम बड़े कटेकोनी नहर पुल के पास मोटरसाइकिल मे अवैध महुआ शराब को परिवहन कर बिक्री हेतु ले जाने की सूचना पर त्वरीत कार्यवाही करते हुये ग्राम बड़े कटेकोनी नहर पुल के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गोविंद जोल्हे पिता स्व 0 रावतराम जोल्हे उम्र 28 वर्ष निवासी छुछुभाठा थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा के कब्जे से 05-05 लीटर क्षमता वाली 07 नग पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन मे कुल 35 लीटर महुआ शराब एवं एक 15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन मे 15 लीटर कुल 50 लीटर महुआ शराब कीमत 5000 हजार रूपये एवं एक बिना नम्बर प्लेट की पुरानी हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल कीमत 5000 रूपये को बरामद कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है आरोपी गोविंद जोल्हे के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से थाना डभरा मे अपराध क्रमांक 174/2021 धारा 34 ( 2 ) , 59 ( क ) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डी 0 आर 0 टण्डन उपनिरी 0 गोपाल सतपथी सउनि सियाराम यादव , प्र 0 आर 0 विद्यासागर दिवेदी , आर 0 हरीश चंद्रा आर 0 रतन विश्वकर्मा नगर सैनिक मनहरण पैकरा का महत्वपुर्ण योगदान रहा है ।