
सक्ती मे 12वी बोर्ड परीक्षा का अंतिम दिन: 9 छात्र नकल करते पकड़ाए…उड़नदस्ता टीम ने बनाया नकल प्रकरण
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज सोमवार को 12वी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन 9 छात्र नकल करते पकड़े गए। उड़नदस्ता टीम ने नौ छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य जीपी चौरसिया ने पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी करने की बात कही है। मामला डभरा ब्लॉक के देवरघटा परीक्षा केंद्र का है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वी बोर्ड की परीक्षा का आज अंतिम दिवस था। आज सोमवार को अर्थशास्त्र की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड रायपुर की सदस्य टीम ने अचानक देवरघटा परीक्षा केन्द्र में दबिश दी। जहां 9 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। उड़नदस्ता की टीम ने केंद्र मे 9 छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया।

बता दे इस केंद्र की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व में यहाँ के केन्द्र अध्यक्ष को बदला भी गया था। उसके बावजूद भी पर्यवेक्षको की संलिप्तता के कारण छात्र नकल कर रहें थे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड के सदस्य जी.पी चौरसिया ने इसे लेकर पर्यवेक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात भी कही है।