होली के मौके पर अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं और आपके लिए एक अच्छा ऑफऱ है। एपल का iPhone 11 आपको 13 हजार रुपये तक सस्ता मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको एक विशेष वेबसाइट myimaginestore.com से शॉपिंग करनी होगी।
वैसे भी एपल ने भारतीय खरीदारों के लिए अपने पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमत में काफी कटौती की है। इसी कड़ी में होली के मौके पर myimaginestore.com से आईफोन 11 की खरीद पर 13 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। फिलहाल मार्केट में iPhone 11 की कीमत 54,999 रुपए है। लेकिन अगर आप myimaginestore.com से iPhone 11 खरीदेंगे, तो आपको 5 हजार का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको HDFC कार्ड से पेंमेंट करनी होगी। इसके अलावा myimaginestore.com पर iPhone 11 की खरीद पर 8 हजार के एक्सेससरीज भी फ्री में दी जाएगी। यानी कुल मिलाकर आप 13 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।
सीधे तौर पर कहें, तो अगर आपने इस साइट के ऑफर का इस्तेमाल किया. आपको 55 हजार का मोबाइल करीब 42 हजार रुपये में ही मिल जाएगा। वैसे myimaginestore.com इस मॉडल के अलावा iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी बंपर छूट का ऑफऱ दे रहा है, और आप इनमें से कोई सा भी मॉडल चुन सकते हैं। ध्यान रहे कि ये ऑफऱ केवल 27 मार्च तक उपलब्ध है।