मध्यप्रदेश

चॉकलेट रैपर में बेची जा रही थी अफीम…2 करोड़ रुपये का माल जब्त…2 आरोपी गिरफ्तार

बैतूल: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुलताई तहसील की एक मिठाई दुकान से कैडबरी चॉकलेट (Cadbury chocolate) के रैपर में अफीम (Opium) भरकर बेची जा रही थी. पांच थानों की पुलिस टीम ने मिलकर लगभग दो करोड़ की अफीम बरामद की है. वहीं राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के रहनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. ये दोनों दुकान के कर्मचारी हैं. पुलिस नशे के इस कारोबार के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़े: मनरेगा में भ्रष्टाचार: जिला पंचायत कार्यालय का रोजगार सहायक बर्खास्त…सचिव सस्पेंड और सरपंच को हटाने के आदेश

5 किलो 600 ग्राम अफीम जब्त

पुलिस के मुताबिक, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम का कारोबार जारी था. जब्त की गई अफीम की 10 ग्राम चॉकलेट की कीमत 39 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस को मिले इनपुट के बाद जब पांच थानों की पुलिस टीम ने मिलकर मुलताई स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, तो वहां से दो करोड़ से अधिक कीमत की अफीम बरामद हुई. इस छापेमारी में 3 किलोग्राम से ज्यादा अफीम एक कार में रखी मिली, जो बैतूल की तरफ आ रही थी. वहीं 2 किलो 600 ग्राम अफीम और कैडबरी चॉकलेट के खाली रैपर मुलताई के मिष्ठान गोदाम से बरामद हुए.

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने के आदेश को चुनौती…बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार से एक सप्ताह में मांगा जवाब

बीकानेर मिष्ठान भंडार के दो कर्मचारी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के रहनेवाले बीकानेर मिष्ठान भंडार के कर्मचारी मगसिंह राजपुरोहित और सुरेश पवार को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच जारी है और देश प्रदेश सहित इनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की भी तफ्तीश की जा रही है

इसे भी पढ़े: भोजपुरी गाने में दिखेगा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का तड़का…इस सुपरस्टार के साथ मचाएंगी धमाल

रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस मामले में चिन्ताजनक बात यह है कि आरोपी मगसिंह 12 साल से मुलताई में बीकानेर मिष्ठान भंडार चला रहा है और अब ये नहीं मालूम कि कितने युवा चॉकलेट की शक्ल में बिक रहे इस खतरनाक नशे की गिरफ्त में फंस चुके होंगे.

इसे भी पढ़े: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: विवाह,निकाह और मैरिज के संगम का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड…3229 जोड़ों की शादी हुई…CM ने लिया सुपोषण का आठवां वचन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *