भारत

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने का विरोध…IMA ने शुरू किया अनशन

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा कि उसके सदस्यों ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ सोमवार से देशभर के 50 से अधिक स्थानों पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। केन्द्रीय भारतीय औषधि परिषद (CCIM) की एक अधिसूचना के मुताबिक, आयुर्वेद के परास्नातक चिकित्सकों को कुछ सामान्य तरह की सर्जरी करने की इजाजत दी गई है।

IMA ने कहा कि नयी व्यवस्था के चलते ‘मिक्सोपैथी’ की शुरुआत हो जाएगी। IMA ने एक बयान में कहा कि जनसुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के तहत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी देशभर के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। इसके मुताबिक, यह क्रमिक भूख हड़ताल 14 फरवरी तक जारी रहेगी। सात फरवरी को महिला डॉक्टर देशव्यापी भूख हड़ताल की अगुवाई करेंगी।

IMA ने आयुष मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था CCIM की अधिसूचना की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘ आईएमए अव्यवहारिक, अवैज्ञानिक और अनैतिक अधिसूचना को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करता है।’’ बयान के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन और डेंटल एसोसिएशन ने भी देशभर में उनके विरोध को अपना समर्थन दिया है। आईएमए ने कहा कि वह देशभर में जागरूकता अभियान चलाएगी क्योंकि यह लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ा है। बयान के मुताबिक, ‘‘ IMA के सभी सदस्य अपने सांसदों और विधायकों को इस अधिसूचना की वास्तविक तस्वीर से अवगत करेंगे।’’

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button