विदेश

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित…तीन दिन पहले लगवाई थी चीनी वैक्सीन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा कि प्रीमियर के दो दिन बाद उनका टीकाकरण हुआ। एक ट्वीट में मंत्री फैसल सुल्तान ने कहा, “कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब इमरान खान घर पर खुद को आइसोलेट कर रहे हैं”। इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह होम आइसोलेशन में हैं। र स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्‍टर फैसल सुल्‍तान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी गुरुवार को चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की थी।

पीएम के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया था कि आज प्रधानमंत्री इमरान खान को टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इससे पहले पाकिस्तान ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की थी। बता दें कि पाकिस्तान कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *