सक्ती

जमीन की हेराफरी करने वाला पटवारी साल भर बाद भी फरार: सक्ती पुलिस नही कर पा रही गिरफ्तार…एसपी से की गई शिकायत

सक्ती। जिले मे कूट रचना कर जमीन की हेराफेरी करने वाले पटवारी को पकड़ने साल भर बाद भी सक्ती पुलिस का पसीना छूट रहा है। वही दूसरी ओर जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों के निराकरण करने पर जोर दे रहे है। लेकिन सक्ती पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे नाकाम साबित हो रही है। ऐसा लगने लगा है की अब पुलिस से ज्यादा आरोपियों के हाथ लंबे हो गए है।

गौरतलब है की यह पूरा मामला पिछले वर्ष 4 सितंबर 2021 का है। इस मामले में सक्ती तहसीलदार की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में हेमलता बंसल पति जगदीश बंसल एवं पटवारी कुंजबिहारी बैसवाड़े के खिलाफ सक्ती थाने मे धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी हेमलता बंसल को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।

एसपी से की गई शिकायत

लेकिन पटवारी कुंजबिहारी बैसवाड़े को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। वह आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध मे आवेदक संजय रामचंद्र ने एसपी एम.आर आहिरे से आरोपी पटवारी कुंजबिहारी बैसवाड़े को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, यह पुरा मामला कुटरचना कर जमीन अपने नाम करने का है। जिसमें शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने सक्ती थाने में मामला दर्ज कराया था। पटवारी कुंजबिहारी बैसवाड़े का कूट रचना करने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी उक्त पटवारी पर गड़बड़ी करने के कई आरोप लग चुके है और ऐसे ही गड़बड़ी के मामले मे सजा काट चुका है।

Related Articles