पीडीएस संचालक पर राशन चोरी का आरोप …अब तक नहीं हुई कार्यवाही…ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

जांजगीर चांपा। मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झर्रा के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता द्वारा बाहर कमाने खाने गए व मृत व्यक्तियों के नाम राशन वितरण बताकर हर महीने सरकारी राशन की चोरी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत झर्रा की शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन ग्राम तौलीपाली के चंद्रहासिनी महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।

जिसमें संचालनकर्ता द्वारा मृत व्यक्तियों व ग्राम से बाहर कमाने खाने गए हितग्राहियों का राशन सामग्रियों का वितरण ऑनलाइन में चढ़ाकर आहरण किया जा रहा है।

जिसकी शिकायत सक्ती अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के पास दिनांक 15 मार्च 2021 व 17 मार्च 2021 को किया गया था और सरपंच, सचिव और पंचों के समक्ष दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई हैं।

जिसकी जांच करने के लिए खाद्य निरीक्षक को आदेश दिया गया था लेकिन इस मामले में अब तक किसी प्रकार की कोई जांच व कार्रवाई नहीं किया गया है।

जिससे दुकान संचालनकर्ता का मनोबल और बढ़ गया हैं, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने अब कलेक्टर से शिकायत कर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *