
सुरक्षा पर सवाल: सचिन ने जहां लगाए चौके-छक्के उसी इलाके में पिस्टल लेकर घूम रहा था शख्स…फिल्मी अंदाज में घेरकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
[ad_1]
रायपुर। शहर से लगे नवा रायपुर इलाके में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के दावे पुलिस कर रही है । मगर इसी इलाके में एक शख्स अवैध हथियार लेकर घूमता मिला है। 5 मार्च को जब सचिन तेंदुलकर नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में चौके-छक्के लगा रहे थे, उसी वक्त एक शख्स इस इलाके में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा था । पुलिस को मुखबिर से इसका इनपुट मिला और कुछ देर बाद पुलिस की टीम ने इसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला
अपनी कमर में बंदूक फंसा कर घूमने वाले शख्स को राखी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसका नाम हैदर अली बताया जा रहा है। हैदर, नूरानी चौक का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक हैदर इससे पहले भी नया रायपुर में अवैध हथियार के ग्राहक की तलाश में आ चुका था। ये बातें भी सामने आ रही हैं कि वो पहले कुछ लोगों को इसी इलाके में पिस्टल और कट्टे बेच चुका है। गरियाबंद की पुलिस भी इसे हथियारों के मामले में पकड़ने की फिराक में जुटी थी, लेकिन गरियाबंद की पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई थी।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: नए सत्र से मेडिकल कॉलेजों में होंगी MBBS की 550 सीटें
रायपुर शहर में हैदर पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री का भी काम करता है। थाने में टीम को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि हैदर अपनी डस्टर कार में हथियार लेकर नवा रायपुर के सेक्टर 29 की तरफ बढ़ा है। रास्ते में मौजूद पेट्रोलिंग टीम को थाने ने अलर्ट किया और पीछा करते हुए टीम हैदर की कार के सामने पहुंच गई। इससे हड़बड़ाए हैदर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने फिल्मी अंदाज में इसे पकड़ लिया । हैदर हथियार कहां से ला रहा था, इस बात की पूछताछ भी अब की जा रही है। फिलहाल इसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ मे मेल-एक्सप्रेस चलाने अभी तिथि तय नहीं…जून तक स्पेशल ट्रेन ही
[ad_2]