रायपुर। पिछले कई दिनों से यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट देने और इसके शुल्क बढ़ने को लेकर बातें चल रही थी। लेकिन आखिरकार रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट के रेट को बढ़ाने का फैसला किया है। अब रायपुर समेत राज्य के अधिकतर स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 10 की जगह 30 रुपए कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ी गाना दबा बल्लू कहने से टोकने पर युवक ने महिला की कर दी पिटाई
बिलासपुर मंडल के प्रमुख 9 स्टेशनों में रविवार से ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि रायपुर मंडल में अभी प्लेटफॉर्म टिकट देने की तिथि तय नहीं हुई है। मंडल के जिम्मेदार अफसर प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क को बताने से बच रहे हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक रायपुर स्टेशन के साथ ही दुर्ग और भाटापारा स्टेशन में भी 30 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट यात्रियों को मिलेगा। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों में संभवत: सोमवार से यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट मिल सकता है।
यह भी पढ़े: कलियुग: 50 कुत्तों के साथ रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार
रेलवे बोर्ड से जारी निर्देश के मुताबिक कोविड-19 के दौरान स्टेशन में यात्रियों की भीड़ अधिक ना हो, इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क बढ़ाने के लिए कहा गया है। अब रेलवे ने इसी बहाने प्लेटफॉर्म टिकट को तीन गुना तक बढ़ाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े: करेंट से पहले झटका: ग्राहकों से 1,700 रूपए वसूली…नहीं दे रहे रसीद…जानिए पूरा माजरा