
PM नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के AIIMS में लगवाया कोरोना का टीका
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार सुबह AIIMS दिल्ली में कोरोना का टीका लगवाया. आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने अपील की है कि जो इस चरण में चुने गए लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ (CoVaxin) की पहली डोज ली है. पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को कोवैक्सीन की डोज लगाई.
इसे भी पढ़े: देश में कोरोना को लेकर बड़ी चेतावनी: तीसरी लहर आई तो वह होगी अधिक खतरनाक…जानिये क्यों कहा CSIR ने ऐसा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने कम समय में कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में शानदार काम किया. मैं उन सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, जो योग्य हैं. आएं, भारत को कोविड-19 से मुक्त करें.”
इसे भी पढ़े: Bilasa Airport Bilaspur: देश के हवाई नक्शे पर आज से बिलासपुर भी
देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है. इसमें सीनियर सिटिजन यानी जिनकी उम्र 60 साल है उनके साथ-साथ 45 से 59 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं.
इसे भी पढ़े: ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली इस लड़की की तस्वीरें खूब हो रही वायरल…जानिये कौन हैं ये हमशक्ल