छत्तीसगढ़

21 अप्रैल को आ रहा Poco M2 Reloaded स्मार्टफोन…10 हज़ार रुपये से कम होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco जल्द ही बाजार में अपने M-सीरीज पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए फोन M2 Reloaded को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस नए फोन को आगामी 21 अप्रैल को बिक्री के लिए लॉच करेगी, जो कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए किया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें वही स्पेसिफिकेशन दे सकती है जो कि ओरिजनल M2 मॉडल में दिया जाता है। तो आइये जानते हैं कैसा होगा ये नया स्मार्टफोन-

Poco M2 Reloaded के अनुमानित स्पेसिफिकेशन: कंपनी इस स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ बाजार में उतार सकती है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच और सेल्फी कैमरा से लैस होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि ये डिस्प्ले गोरिला ग्लॉस 3 से लैस होगा।

इस स्मार्टफोन को फ्लिफकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है, जिसमें दिए गए टीजर के अनुसार ये कन्फर्म होता है कि ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 5,000mAh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इससें टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि, इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

poco m2 reloaded

कैमरा डिटेल: Poco M2 Reloaded में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल हैँ। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो कि डिस्प्ले में इनबिल्ट होगा।

क्या होगी कीमत: हालांकि लॉन्च के पहले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, मौजूदा Poco M2 मॉडल के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *