अवैध डीजल भंडारण पर पुलिस की कार्यवाही: 295 लीटर डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार…मुखबिर से मिली थी सूचना
जांजगीर चांपा। जिले मे अवैध डीजल चोरी कर भंडारण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 295 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16/10/2022 को सूचना मिली थी कि बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी रामस्नेही काशी(50) अपने घर मे चोरी का अवैध डीजल भंडारण कर रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बलौदा पुलिस ने रेड कार्यवाही की। रेड कार्यवाही मे आरोपी रामस्नेही काशी के घर मे 295 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379, 285 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी रामस्नेही काशी को दिनांक 20.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे बलौदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक रामगोपाल बरेठ एवं सत्य प्रकाश भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।