रायपुर:- छत्तीसगढ़ में शराब के आदी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके लिए पुलिस उप-महानिरीक्षक ने सभी जिलों से शराब की लत के शिकार पुलिसकर्मियों के नामों की सूची मंगाई है. दरअसल इन पुलिसकर्मियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि इनकी शराब की लत छुड़ायी जा सके.
DGP के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के डीजीपी के निर्देश पर यह कार्रवाई हो रही है. पुलिसकर्मियों में लगातार बढ़ती शराब की लत को देखते हुए DGP सख्त हुए हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस विभाग विशेष अभियान चलाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों की शराब की आदत छुड़ायी जा सके.
इसे भी पढ़े
LAC पर भारत-चीन के बीच हुआ समझौता…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पैंगोंग लेक से पीछे हटेंगी सेनाएं
पुलिस अधिकारियों की कोशिश है कि विभाग की छवि को सुधारा जाए. इसलिए भी शराब के आदी पुलिसकर्मियों पर नजर रखी जा रही है.
नशे के कारोबार में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत ना हो इसके लिए भी पुलिस प्रशासन सख्त है. हाल ही में रायपुर एसएसपी (SSP) ने कहा है कि अगर शराब के कारोबार के साथ किसी पुलिसकर्मी की मिलीभगत मिलती है तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.