जशपुर
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सुनसान जगह में मिली लड़की की लाश…रेप के बाद हत्या की आशंका
जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब एक अज्ञात लड़की की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। पुलिस ने गश्त के दौरान लड़की की लाश बरामद की है।
पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती देर रात झंडाघाट में लड़की की लाश बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार कर शव सुनसान जगह में फेंककर ठिकाना लगाया है।
इसे भी पढ़े: 7.90 करोड़ रुपए के नकली नोट जब्त: पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार…पूछताछ मे हुए कई बड़े खूलासे
शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस को मामले की जांच में दिक्कत हो रही है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर लड़की की पहचान करने में जुट गई है। रहवासियों से भी पूछताछ की जा रही है।