बिलासपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पुलिस अधिकारियों को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। IPS मुकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह समेत अन्य अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए हाईकोर्ट ने सिविल लाइन थाने में दर्ज FIR पर रोक लगा दी है। जस्टिस सामंत की सिंगल बेंच ने आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के ई.ई. के घर EOW ने छापेमार कार्रवाई की थी, जिससे नाराज अधिकारी ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR का आदेश जारी किया था। इसी FIR के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने FIR पर रोक लगाकर उन्हे राहत दी है।
इसे भी पढ़े: CG JOB: 10वीं एवं 12वीं पास युवक-युवतियों के लिए 32 पदों पर निकली भर्ती…ऐसे करे अप्लाई