सक्ती: आईपीएल का आगाज होते ही सट्टे ने ले ली एक युवक की जान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष कुमार शर्मा पिता जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड नंबर 4 ने आईपीएल मे जमकर सट्टा लगाया था, सट्टे मे हार होने पर शराब का सेवन किया और शराब के नशे मे ही बंधवा तालाब मे डूबने से उसकी मृत्यु हो गई
सट्टा एक सामाजिक बुराई है और इसने अनेकों घर तबाह किए है आज फिर सट्टे ने एक घर का चिराग बुझा दिया है फिर भी आईपीएल मे सट्टे का दांव बेखौफ जारी है , जरूरत है इसे गैर जमानती बनाए जाने की ताकि भविष्य मे किसी और परिवार के चिराग को डूब कर मरने की नौबत ना आए
बहर हाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम हेतु भेजा गया है