कोरबा

बिजली सप्लाई के उपकरणाें का निकला दम: कोरबा शहर में ही 4 लाख यूनिट बिजली की घरेलू खपत बढ़ी…15 दिन में 8 ट्रांसफॉर्मर खराब

कोरबा। जून माह में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लाेगाें का हाल-बेहाल है। पिछले कुछ दिनाें से औसत तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी से बचने लाेग 24 घंटे एसी, कूलर-पंखों का सहारा ले रहे हैं। ताकि तपती धूप से कुछ राहत मिल सके, लेकिन गर्मी के आगे बिजली सप्लाई व्यवस्था के उपकरणाें का भी दम निकल रहा है। बिजली की खपत बढ़ने का असर ये हाे रहा है कि ट्रांसफाॅर्मर भी लाेड नहीं ले पा रहे हैं। इसके कारण आए दिन ट्रांसफाॅर्मर फेल की समस्या बिजली विभाग के सामने आ रही है।

बीते करीब एक पखवाड़े के दाैरान शहरी क्षेत्र में ही अलग-अलग हिस्साें में 8 बिजली ट्रांसफाॅर्मर फेल हाे चुके हैं, जाे ये बताना काफी है कि गर्मी का कितना असर है। सामान्य दिनाें में शहरी क्षेत्र में ही घरेलू स्तर पर ही बिजली की खपत 21.60 लाख यूनिट बिजली की खपत हाेती है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह पिछले कुछ दिनाें से शहर में बिजली की खपत 20 फीसदी ज्यादा याने 4.32 लाख यूनिट तक ज्यादा खपत हाे रही है। गर्मी में हीटिंग की वजह से बिजली ताराें के टूटने व ट्रांसफाॅर्मर फेल हाेने से बिजली उपभाेक्ताओं काे परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं बिजली व्यवस्था संभालने विभागीय अमले काे भी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मड़वा प्लांट की यूनिट भी ट्रिप सुधार कर देर शाम चालू की

गर्मी के बीच बिजली प्लांटाें में भी ट्रिपिंग हाे रही है। बिजली उत्पादन कंपनी के मड़वा प्लांट में बुधवार काे 500 मेगावाट की दूसरी यूनिट भी अचानक ट्रिप हाे गई थी, लेकिन प्रबंधन यूनिट काे देर शाम तक उत्पादन में लाने में कामयाब रहा। डीएसपीएम व एचटीपीपी में बंद इकाइयाें काे भी उत्पादन में लाने काेशिश जारी रही। गर्मी की वजह से प्रदेश में बिजली की डिमांड 4500 मेगावाट तक पहुंच रही है।

ट्रांसफाॅर्मर फेल होने से इन क्षेत्राें में ज्यादा परेशानी

पाड़ीमार जाेन के कांशी नगर में एक सप्ताह पहले 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर फेल हुआ था। इसके कारण 24 घंटे तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद थी। किसी तरह ट्रांसफाॅर्मर इंतजाम कर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल किया गया था। ओवरहीट के कारण ट्रांसफाॅर्मर में फेल हुआ था।

पाड़ीमार जाेन के ही शिवाजी नगर क्षेत्र में मंगलवार काे ट्रांसफाॅर्मर फेल हाे गया था। इसके कारण क्षेत्र के बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई बंद हाे गई थी। सूचना मिलने पर विभाग ने यहां ट्रांसफाॅर्मर बदला, लेकिन लाेगाें काे देर रात तक बिजली बंद की समस्या से जूझना पड़ा।

हीटिंग से फाॅल्ट, व्यवस्था जल्द सुधार रहे: सरकार

बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार ने कहा गर्मी की वजह से खपत बढ़ी है। ट्रांसफाॅर्मर व अन्य उपकरणाें पर लाेड बढ़ा है। इसके कारण फाल्ट भी आ रहे हैं, लेकिन व्यवस्था जल्द सामान्य करने अमला पूरी काेशिश कर रहा है। जरूरत पड़ने पर दूसरे जाेन से ट्रांसफाॅर्मर ले रहे हैं।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button