रायपुर। कोरोना का कहर कम होते ही सरकार ने बच्चों के रुके हुए एग्जाम कंडक्ट करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के डेट्स आ चुके हैं। प्रदेश में 10 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल चालू हो जाएंगी। ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए बैच बनाकर छात्रों का प्रैक्टिकल कराया जाएगा। छात्रों को बैच की सूचना पहले से ही दी जाएगी।
इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए कोई पर्यवेक्षक बाहर से नहीं बुलाए जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले सभी स्कूल सैनिटाइज किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस दौरान कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।