सक्ती

सक्ती में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी: सर्व आदिवासी समाज द्वारा दीन दयाल स्टेडियम में किया जाएगा भव्य आयोजन…समाज में हर्ष का माहौल

सक्ती जिले मे विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष सतीश नेताम ने बताया कि नवीन जिला सक्ती में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले 9 अगस्त को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम दीन दयाल स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। इसे लेकर पूरे आदिवासी समाज में हर्षोल्लास का माहौल है। जिलाध्यक्ष ने सभी आदिवासी समाज के अधिकारी, कर्मचारियों एवं सजातीय भाईयो से तन मन धन से विशेष सहयोग की अपेक्षा जताई है।

सतीश नेताम ने SNN24 से विशेष चर्चा में बताया कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।

यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था। 1982 में मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूल निवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक का दिन। खासकर, इसे भारत के आदिवासियों द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है, जिसमें रास्तों पर रैली निकाली और मंच में झामाझम कार्यक्रम मनाया जाता है।

Related Articles