रायपुर। रायपुर में निजी स्कूलों ने फीस के मुद्दे पर प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा भी शामिल हुए।
इसे भी पढ़े: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: ये 13 ट्रेनें हो रही हैं शुरू…देखिए पूरा शेड्यूल
फीस कितनी बढ़ाई जा सकती है, फीस बढ़ाने के क्या प्रावधान होंगे, इन तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा इस बैठक में की गई।
इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार ने गैर जरूरी खर्चों पर लगाई रोक…वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
निजी स्कूल संघ के सदस्यों समेत सभी स्कूल के प्राचार्य इस बैठक में शामिल हुए थे। शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही यह साफ कर दिया गया है कि कोई भी स्कूल एक बार में केवल 8 परसेंट ही फीस में बढ़ोत्तरी कर सकता है।
इसके लिए भी उन्हें पहले के फीस स्ट्रक्चर को दिखना होगा और उसी के आधार पर फीस बढ़ाया जा सकेगा। बैठक में सभी स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में कोविड-19 गाइडलाइन का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।