जांजगीर चांपा

थाना प्रभारी गोपाल सतपथी की कार्यवाही: जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार…जुआरियों से 6400 रुपए बरामद

जांजगीर चांपा। जिले मे पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 6400 रुपए बरामद किया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।

बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम जावलपुर में सार्वजनिक चबुतरा एवं आम जगह पचरी के पास कुछ व्यक्ति काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई। वहां जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपी देवकुमार अघरिया, कृष्ण कुमार रजक, जितेन्द्र कुमार रजक, शैय्द समषेर अली, भुनेष्वर साहू, राजकुमार अघरिया, राजेश कुमार रजक, सुरेन्द्र कुमार रजक एवं अजय धोबी, सभी निवासी जावलपुर जुआ खेलते मिले।

जुआ फड़ एंव पास से एक प्रकरण मे 4100, रूपये एंव 52 पत्ती तास तथा दुसरे प्रकरण में 2300 रूपये एंव 52 पत्ती तास कुल रकम 6400 रूपये एंव 52 पत्ती तास बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 377/22 एवं 378/22 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक सफी उल्लाह, आरक्षक हेमंत साहू, जयरायम बिंझवार, उमेश यादव, युवराज सिंह, दिलीप माथुर, श्यामभूष्ण राठौर एवं जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button