राजा धर्मेंद्र सिंह का जन संपर्क अभियान: सक्ती के वार्ड नं 09 और वार्ड नं 11 के सभी वर्गो का जाना हाल चाल
राजा धर्मेंद्र सिंह और पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री इन दिनों सक्ती विधानसभा मे जनसंपर्क अभियान के तहत सघन दौरे पर है। इसी क्रम मे शुक्रवार की शाम राजा धर्मेंद्र सिंह सक्ती के वार्ड नं 09 और वार्ड नं 11 में अपने खास महल समर्थको के घर पहुंचे। वार्डवासियों के द्वारा आए आतिथियो का भव्य स्वागत किया गया। अपने नए राजा साहब को अपने बिच पाकर पुरानी यादे ताजा हो गई l
राजमहल आज एक बार फिर चर्चा में है, इस पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा की हमें आप लोगो के बिच आने का अवसर मिला आप हमें देखने सुनने आये प्यार मिला सम्मान मिला इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। हम कही भी जन संपर्क के माध्यम से पहुंच रहे है वहां वर्तमान जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश ही नजर आ रहा है।
वार्डवासियों ने भी कहा कि हमारा कोई सुनने वाला नहीं है, हमें कोई ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो हमारे बिच रहकर हमारे सुख दुःख में हमारे साथ खड़ा रहे। पहले हमारे विधायक हमारे मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह थे तो हमें कही नहीं जाना पड़ता था। पीला महल जाते थे तो हमारा काम हो जाता था। कभी हम पीला महल से खाली हाथ वापस नहीं आते थे।
उन्होंने कहा कि फिर से हमें वैसा ही जन प्रतिनिधि चाहिए। अब आप नए पीढ़ी के है आप सक्ती विधानसभा का नेतृत्व करिये हम सभी वार्डवासी आपके साथ है आपका समर्थन करते है। इस पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा आप सभी का आशीर्वाद रहा तो आप जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा।