छत्तीसगढ़

Railway Recruitment 2021: रेलवे में 8वीं-10वीं पास के लिए नौकरी का मौका…बिना एग्जाम होगा चयन…जल्द करें आवेदन

Railway Recruitment 2021: भारतीय रेलवे डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स में अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां करने जा रही है। जिसके लिए आवेदन करने की कल (31 मार्च 2021) आखिरी तारीख है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना, पटियाला-147003 की आधिकारिक वेबसाइट www.dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 182 पदों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में फिर होगा लॉकडाउन ? देखें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि- 12 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2021 शाम 5 बजे तक।

यह भी पढ़े: Important Notice: आज ही करवा लीजिए पैन से आधार लिंक…नहीं तो देना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और न्यूनतम तकनीक योग्यता

ट्रेडशैक्षणिक योग्यतातकनीकी योग्यता
इलैक्ट्रीशियन10+2 के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10वीं क्लास या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।केवल इलैक्ट्रीशियन ट्रेड में आई.टी.आई पास
मैकेनिक (डीजल)10+2 शिक्षा पद्धति के अंतर्गत 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10वीं पासमैकेनिक (डीजल) ट्रेड में आई.टी.आई पास
मशिनिष्ट10+2 के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10वीं क्लास या समकक्ष कक्षा उत्तीर्णमशिनिष्ट ट्रेड में आई.टी.आई
फिटर10+2 के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10वीं क्लास या समकक्ष कक्षा पासफिटर ट्रेड में आई.टी.आई पास
वैल्डर (गैस एंव इलैक्ट्रिक)8वीं कक्षा पासवैल्डर ट्रेड में आई.टी.आई

यह भी पढ़े: अब बिना Internet Connection हो जाएंगे ये सारे काम…GOOGLE ने लॉन्च किया नया ऐप WiFiNanScan

आयु सीमा

इलैक्ट्रीशियन, मैकेनिक,मशिनिष्ट और फिटर ट्रेड के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल है। वैल्डर ट्रेड के लिए आयु सीमा 15 से 22 वर्ष है। सभी ट्रेडों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी को आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क

आवेदक को 100 रुपए+लागू सेवा प्रभार का भुगतान करना होगा। जिसका रिफंड नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े: सोना 1,100 रुपये सस्ता और चांदी 4,300 रुपये फिसली…जानिए आज के भाव

चयन प्रक्रिया

मैट्रिक कक्षा और आई.टी.आई दोनों परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों की औसत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों से निवेदन है कि ऑप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

यह भी पढ़े: शर्मनाक: 3 साल की मासूम के मुंह में अंडा डालकर दुष्कर्म…हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *