भारतरायपुर

रायपुर निगम के 20 करोड़ के लक्ष्य में 1 करोड़ की भी नहीं हुई वसूली… सख्ती बरतने ‘नो मनी नो वेस्टेज’ का फार्मूला हुआ लागू।

रायपुर। रायपुर नगर निगम कार्यालय में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन अभियान और यूजर चार्ज की वसूली को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में जानकारी आई कि वार्डों में यूजर चार्ज की वसूली नहीं के बराबर हुई है. इसके मद्देनजर निगम ने अब सख्ती बरतने के निर्देश दिए है. इस बार नगर निगम ने 20 करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन 1 करोड़ की भी वसूली नहीं हो सकी है. अब ‘नो मनी नो वेस्टेज’ का फार्मूला लागू किया गया है.

इसे भी पढ़े: रायपुर के उरकुरा स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉक्टर गोविंद यादव के ऊपर लगा बड़ा आरोप…मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर ऐंठता है मोटी रकम…स्वास्थ्य मंत्री तक पहुँची शिकायत

अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में निर्देश दिए गए है कि होटल, विवाह भवन, मॉल, रेसीडेंस एंड वेलफेयर एसोसिएशन, हॉस्पिटल, दुकान, होटल, रेसटोरेंट समेत कई दुकान जो निगम को बकाया राशि सहित सम्पूर्ण यूजर चार्ज नहीं दिए है, उनके यहां से वेस्टेज नहीं लिया जाएगा. बैठक में यूजर चार्ज की अत्यंत कम वसूली को लेकर अपर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की है. सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वच्छता दीदियों को तत्काल सभी 10 जोन से 70 वार्डों में यूजर चार्ज की वसूली बकाया राशि सहित करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़े: वित्त सेवा संवर्ग के 3 दर्जन से अधिक अधिकारी क्रमोन्नत…कई अफसरों के तबादले भी…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश।

इसके अलावा आयुक्त ने आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्रों में सभी आवासीय कॉलोनियों, होटलों, सिनेमाघरों, मैरिज पैलेस, शॉपिंग माल, व्यवसायिक काम्प्लेक्स, रहवासी संघ से तत्काल यूजर चार्ज की बकाया सहित सम्पूर्ण वसूली मार्च तक प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए है. अपर आयुक्त ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को छत्तीसगढ़ शासन के गजट नोटिफिकेशन में निर्धारित दर के अनुसार आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर यूजर चार्ज की वसूली करने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़े: कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को किया निलंबित…एसडीओ समेत चार को कारण बताओ नोटिस…जाने पूरा माजरा।

अपर आयुक्त ने कहा कि यूजर चार्ज की सम्पूर्ण बकाया सहित वसूली करने के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी. सभी सम्बंधित पूरी गंभीरता से निगम हित में मार्च तक बकाया के साथ शत प्रतिशत यूजर चार्ज वसूलना हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़े: DGP अवस्थी के निलंबन आदेश के खिलाफ DSP ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका…हाईकोर्ट का आदेश…“तत्काल बहाल करें”…जानिए पूरा मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *