रायपुर पुलिस ने बचाई युवती की जान…सुसाइड करने से रोका
राजधानी रायपुर में डायल 112 की टीम ने रविवार को एक युवती की जान बचाई है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवती घरेलू विवाद कर मोवा ओवरब्रिज के नीचे पटरी में सुसाइड करने की मंशा से गई थी। जिसकी जानकारी पंडरी के पास ड्यूटी में तैनात टाइगर टू (डायल 112) आरक्षक मुकेश सिह राजपूत 2220 को मिली।
इसे भी पढ़े: रायपुर में 1 मार्च से ये लोग लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन…3 सरकारी समेत 5 निजी अस्पताल में लगाई जाएगी वैक्सीन
उसके बाद वह तत्काल ही अपने चालक साथी करण वर्मा के साथ मौके पर पहुँच बड़ी ही सूझबूझ से युवती को ना सिर्फ आत्महत्या करने से रोका। साथ ही समझा बुझाकर उसे संबंधित थाना क्षेत्र में पहुँच उनके परिजनों से युवती की सुलह भी कराई। जिससे युवती के परिजनों ने टाइगर टू आरक्षक मुकेश सिंह को नम आंखों से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पूरे वाकिये को जिसने भी देखा सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित डायल 112 के सेवा की जमकर तारीफ की।
इसे भी पढ़े: 19 मेडिकल फर्मों के लाइसेंस निरस्त…6 दुकानें 15 दिन के लिए निलंबित…खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…देखें सूची