छत्तीसगढ़

सिर्फ 10 सेकेंड में बिक गए 110 करोड़ रुपये से ज्यादा के रियलमी फोन…जानें डीटेल

रियलमी (Realme) के एक स्मार्टफोन का पहली सेल में जबर्दस्त परफॉर्मेंस रहा है। पहली ही सेल में सिर्फ 10 सेकेंड में इस स्मार्टफोन की बिक्री 110 करोड़ रुपये को पार कर गई। रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme GT Neo है। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि Realme GT Neo का कौन का वेरियंट सबसे ज्यादा बिका है। रियलमी जीटी नियो की पहली सेल चीन में हुई है। जल्द ही रियलमी के इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। 

Realme GT Neo की पहली सेल में ही 10 सेकेंड में इसकी बिक्री 100 मिलियन युआन (करीब 113 करोड़ रुपये) को पार कर गई है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 3 वेरियंट में आया है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले Realme GT Neo की कीमत 2,399 युआन (करीब 27,300 रुपये) है। पहली सेल के दौरान इस वेरियंट पर 100 युआन का डिस्काउंट दिया गया है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 20,400 रुपये) है।

तीन कलर ऑप्शन में आया है यह स्मार्टफोन

Realme GT Neo स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और अरॉर इन 3 कलर ऑप्शन में आया है। अगर रियलमी जीटी नियो के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के रियर में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। 

50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है बैटरी

रियलमी जीटी नियो (Realme GT Neo) पहला स्मार्टफोन है, जो कि Dimensity 1200 चिपसेट के साथ आया है। रियलमी GT Neo स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *