छत्तीसगढ़

‘रिअलमी नारजो 50i प्राइम’ लॉन्च: इस बजट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपए…इसमें मिलेंगे 2 वैरिएंट के ऑप्शन

नई दिल्ली। रियलमी ने दिवाली से पहले इंडिया में अपना नया लो-बजट स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 50i प्राइम’ लॉन्च किया है। कंपनी ने डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में 2 वैरिएंट मार्केट में निकाले हैं। 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आने वाला वैरिएंट 7,999 रुपए में मिलेगा। वहीं, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग के 10 दिन बाद फोन की खरीदी शुरू होगी।

लो-बजट स्मार्टफोन के फीचर्स

नारजो 50i प्राइम के 4GB RAM वाले वैरिएंट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यूनिसोक ओक्टा-कोर SC9863A प्रोसेसर वाले मोबाइल की एक्सटर्नल मेमरी को एक टीबी तक बढ़ा सकेंगे। 6.5 इंच फुल स्क्रीन फोन में 5000mAh बैटरी है, इसे 10W के टाइप-C एडाप्टर से चार्ज कर सकेंगे।

डुअल सिम मोबाइल में 3-कार्ड स्लॉट

मोबाइल डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल हैं। डुअल सिम मोबाइल में 3-कार्ड स्लॉट हैं। दोनों सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी एक ही बार में फिट कर सकेंगे। इसमें AI टेक्नोलॉजी के साथ 8MP रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें ब्यूटी, फिल्टर, HDR, पैनोरमिक व्यू, समेत पोर्टेट मोड भी हैं।

3GB वैरिएंट में डिफरेंट क्या?

रियलमी ने लो बजट को ध्यान में रखते हुए 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट भी निकाला। मोबाइल ‘रियलमी UI R एडिशन’ पर वर्क करेगा। इसमें इन-बिल्ट ‘एंड्रॉइड 11’ है। कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और स्क्रीन को 4GB वैरिएंट की तरह ही रखा गया है।

इन लो-बजट स्मार्टफोन के सामने कॉम्पिटिशन

कंपनी ने इसी महीने ‘रियलमी C31’ भी लॉन्च किया था। नारजो 50i को रेडमी 10A स्पोर्ट, इनफिनिक्स हॉट 12, मोटो e40, नोकिया C30, पोको C31 और टेक्नो स्पार्क 9 जैसे स्मार्टफोन का तगड़ा कॉम्पिटिशन माना जा रहा है।