देश के टेलीकॉम इंडस्ट्री के दो दिग्गज कंपनियों ने एक साथ आने का फैसला किया है। Reliance Jio ने Airtel के साथ समझौता करते हुए करीब 1500 करोड़ की डील की है। इससे जिओ को दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश सर्किल में कुछ स्पेक्ट्रम मिले हैं, जिनका उपयोग कर ये कंपनी आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेगी। यानी जल्द ही इन इलाकों में लोगों के जियो नंबर से बेहतर कनेक्टिविटी और ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी।
प्रेस रिलीज़ के मुताबिक 1,497 करोड़ रुपये की इस डील के बाद Jio के पास दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश सर्किल में J7.5Mhz अतिरिक्त स्पेक्ट्रम होगा। कंपनी इसका सबसे ज्यादा हिस्सा (3.75Mhz) आंध्र प्रदेश में इस्तेमाल करेगी, इसके बाद दिल्ली में 1.25 और मुंबई में 2.50 मेगाहर्ट्ज़ अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का उपयोग किया जाएगा। इस अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के चलते जियो ग्राहकों को मिलनेवाली सभी सेवाएं बेहतर हो जाएंगी।
दरअसल दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश में Airtel का बुनियादी ढांचा काफी बेहतर और विस्तृत है। Jio इसी का फायदा उठाते हुए अपनी नेटवर्क क्षमता में इजाफा करना चाहता है। कंपनी का दावा है कि इस समझौते से इन तीनों सर्किल में ग्राहक सेवाओं में और मजबूती देखने को मिलेगी।
वैसे यूज़र्स को इस समझौते का लाभ कब मिलेगा, इस की कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन Jio के मुताबिक उन्होंने दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही ये समझौता किया है और अब इस पर विभाग की मंजूरी मिलनी बाकी है।